My YouTube Channel
Monday, 25 March 2024
Sunday, 24 March 2024
Thursday, 14 March 2024
Sunday, 10 March 2024
चिडियाँ
चिडियाँ
जिसे साहस कहे, संयम कहे, या व्यथा
एक तालाब के किनारे इमारत को लग गई आग....
मच गयी अफरातफरी और भागमभागम....
कुछ लोगोंने आग में घीरे लोगोंको बाहर निकाला..
सभी ने ओ किया, जो था किसकी पहुंच में
एक चिड़ियाँ भी डाल रही थी पानी.... भरकर अपनी चोंच में
उसी वक्त पेड पर बैठा हुआ कौआ बोला
'चिडिया बहन, ये तु क्या कर रही है
सुई के नोक से समस्या का ताला खोल रही है
और पत्तो की बांट से पहाड तोल रही है....
अरे, तेरी चोंच में जितना पानी आयेगा
उससे आग का एक शोला भी नहीं बुझ पायेगा
तब चिड़ियाँ ने दिया जवाब...एकदम लाजवाब...
मेरे कौवे भाई, मै तेरी बात मानती हूँ
चोंच में भरें पानी की क्षमता भी पहचानती हूँ....
मैं तो बस केवल इतनाही जानती हूँ
जिस दिन इस घटना का इतिहास लिखा जाएगा,
मेरा नाम, आग लगानेवालों में नहीं, आग बुझानेवालों में लिखा जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
पुस्तक-बोलगाणी (कविता संग्रह) कवी- मंगेश पाडगावकर प्रकाशन- मौज प्रकाशन प्रकाशक-संजय भागवत पुस्तक परिचय द्वारा -प्रसाद वैद्य नमस्कार दोस्...
-
Click Here to fill this form on the link👇 Admission Form (Live English Activity Std. 10th) SCAN THIS QR CODE FOR THIS FORM Click Here For A...
-
चोपडा सातपुड्याच्या कुशीत पहुडलेले, ऐतिहासिक, राजकीय, धार्मिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, इ. अशी बहु मुखी ओळख असलेले अंकलेश्वर ते बुर्...